अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं का आकलन तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए बीते शुक्रवार को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेंद्र सिंह कठैत द्वारा विकास खंड स्याल्दे के न्याय पंचायत कल्याणपुर, ग्राम गोगन्या वासीसीम में ग्रामवासियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकत्री, जल संस्थान के पंप ऑपरेटर, सस्ता गल्ला विक्रेता आदि उपस्थित रहे। बैठक में गाँव के लोगों द्वारा पेयजल, बिजली,राशन कार्ड, गौशाला निर्माण, प्रधान मंत्री आवास योजना और वृद्धा पेंशन, आगंनबाड़ी भवन निर्माण की मांग और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई। अपर मुख्य अधिकारी ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा तथा सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा एवं समाधान हेतु पत्राचार किया जाएगा।