Almora:: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मजखाली की बैठक, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की जरूरत जताई

अल्मोड़ा:: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मजखाली की मासिक बैठक आज कुंवाली में आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक प्रभारी गजेन्द्र सिंह फर्त्याल एवं जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि…

Screenshot 2025 0413 211451

अल्मोड़ा:: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मजखाली की मासिक बैठक आज कुंवाली में आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक प्रभारी गजेन्द्र सिंह फर्त्याल एवं जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला प्रवक्ता निर्मल रावत की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह बिष्ट ने की।
बैठक में वक्ताओं ने बूथ स्तर पर गठित कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच संवाद पर जोर दिया! स्थानीय न्याय पंचायत, बूथ अध्यक्षों ने जमीनी स्तर पर पार्टी को पुनः एकजुट और सक्रिय करने की बात कही।

बैठक में ब्लॉक प्रभारी गजेन्द्र सिंह फर्त्याल ने कार्यकर्ताओं से संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी जड़ों को पुनः मजबूत करना होगा, जिससे पार्टी को पुनः मजबूत किया जा सके।

जिला प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मल रावत ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच संवाद पर जोर देते हुए कहा कि ब्लॉक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनकर ही पार्टी के आगामी निर्णय लिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह भोज के बूथ मजबूत करने के संकल्प को ब्लॉक स्तर पर पहुंचा कर सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव लेकर पार्टी गतिविधियों को आगे बढ़ाए जाने पर काम करने की जरूरत है.. जिला कांग्रेस कमेटी हर कदम पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी रहेगी

बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव दिए, बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, मंडलम अध्यक्ष जगदीश बजेठा, न्याय पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र रौतेला, ग्राम प्रधान पद्मनाथ गोस्वामी, कुंदन परिहार, भूपाल राम, दयाल राम, मदन लाल, निर्मल कुमार, प्रताप बजेठा, त्रिलोक राम, विनोद कुमार, मनोज कुमार, मोहन रावत आदि मौजूद रहे।