अल्मोड़ा, 05 अप्रैल 2022- अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (Almora Medical college) के नेत्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष दास गुप्ता को इंडिया एप्रीसिएशन प्लेक सम्मान (India Appreciation Plaque Award)से नवाजा गया है।
उन्हें यह सम्मान चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर दिया गया है।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में डिस्टिगुइशेड आप्थाल्मालाजी प्रोफेसर आफ इंडिया की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के 65 नेत्र रोग विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नेत्र शिक्षा और चिकित्सा की कमियों को दूर करते हुए बदलाव की जरूरत के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा मेडिकल कालेज(Almora medical College) के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. दास को सम्मानित किया गया। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर यह सम्मान मिला है। उनकी उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा समेत मेडिकल कालेज प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।