मान्यता मिलने के बाद Almora Medical College में 65 से अधिक स्टूडेंट्स ने कराया पंजीकरण

अल्मोड़ा, 07 फरवरी 2022— मेडिकल काउंसिलिंग की मान्यता मिलने के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज(Almora Medical College) में नए सत्र में पढ़ाई के लिए रविवार को…

अल्मोड़ा, 07 फरवरी 2022— मेडिकल काउंसिलिंग की मान्यता मिलने के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज(Almora Medical College) में नए सत्र में पढ़ाई के लिए रविवार को भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रही।


गत शुक्रवार यानि 5 फरवरी से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया में अब तक करीब 65 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं।

लंबे इंतजार के बाद ही बीते जनवरी माह में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज(Almora Medical College) को एनएमसी की मान्यता मिल पाई है।
राष्ट्रीय मेडिकल काउं​सलिंग की ओर से 100 सीटों पर डाक्टरी की पढ़ाई के लिए मान्यता दी गई है।

जिसके बाद बीते शुक्रवार से कॉलेज में नए सत्र में पढ़ाई के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। रविवार को भी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी रहीं। कॉलेज प्रशासन की ओर से मिली जानकारी अनुसार रविवार तक 65 छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जिसमें 17 बांडेड और 45 नॉन बाउडेंड विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया।