अल्मोड़ा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अल्मोड़ा जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अल्मोड़ा में नवस्थापित मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमिशन (National Medical Commission) की ओर से 100 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स के प्रवेश की मान्यता मिल गई है।
बताया गया कि आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स प्रारंभ कर दिया जाएगा। पहले सत्र में 15 सीटें ऑल इंडिया कोटा तथा 15 सीटें राज्य कोटे की होंगी।
बताते चलें कि यह सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के बाद कुमाऊं क्षेत्र का दूसरा मेडिकल कॉलेज है। इस मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण मार्च 2021 से प्रारंभ किया गया था।