अल्मोड़ा में मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

अल्मोड़ा में मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

IMG 20200101 172907

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर के समीप फलसीमा गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है|


युवक की शिनाख्त सागर सिंह सिराड़ी 21 निवासी सिराड़ गांव के रूप में हुई है ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है|


मिली जानकारी के अनुसार युवक बैठी हुई अवस्था में मिला, माना जा रहा है कि रात में घर को जाने के दौरान कड़ाके की सर्दी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई, एनटीडी चौकी इंचार्ज संतोष देवरानी,धारानौला चौकी इंचार्च अशोक कांडपाल सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा, पंचनामा भरने की कार्रवाई के साथ पुलिस अन्य कोणों से भी मामले की जांच कर रही है|

IMG 20200101 172907