अल्मोड़ा में यहां बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस टीम ने घर में पकड़े कच्ची शराब बनाने के उपकरण

अल्मोड़ा-:मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के बाबजूद अवैध शराब के कारोबार बंद नहीं हो पा रहा है, अल्मोड़ा में…

IMG 20190227 WA0187

अल्मोड़ा-:मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के बाबजूद अवैध शराब के कारोबार बंद नहीं हो पा रहा है, अल्मोड़ा में पुलिस ने घर में कच्ची शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है |
थानाध्यक्ष लमगड़ा राजेन्द्र सिंह बिष्ट, उ0नि0 अनीश अहमद, का0 दान सिंह, का0 अशोक कम्बोज, का0 राकेश भट्ट द्वारा लीला राम पुत्र बची राम निवासी- छाना खड़कोटा लमगड़ा अल्मोड़ा के आगन में झोपड़ी के अन्दर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के उपकरण व 10 लीटर लहन तथा 4 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लीला राम को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0- 04/2019 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है|