अल्मोड़ा में व्यापार भवन की रखी गयी आधारशिला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में अब जल्द ही व्यापार भवन अस्तित्व में आ जायेगा। सुमित्रानंदन पार्क में बनने जा रहे प्रस्तावित व्यापार भवन की आज व्यापार प्रतिनिधि…

vyapar bhawan 1 1
vyapar bhawan 1
फोटो— पूजाअर्चना करते व्यापारी उत्तरान्यूज

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में अब जल्द ही व्यापार भवन अस्तित्व में आ जायेगा। सुमित्रानंदन पार्क में बनने जा रहे प्रस्तावित व्यापार भवन की आज व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला एवं नगर इकाई के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आधारशिला रखी गई। गायत्री परिवार के भीम सिंह ने द्वारा विधिव विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई जिसमें यजमान कमल बिष्ट रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा रघुनाथ सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बिट्टू कर्नाटक रहे। जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों ने व्यापार मंडल की इस कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से हर प्रकार की सहायता देने का वादा किया। मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुना​थ सिंह चौहान पूर्व में ही व्यापार भवन के लिये पांच लाख रूपये देने की घोषणा कर चुके है। राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा जी ने भी व्यापार भवन के निर्माण के लिये पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है । पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि व्यापार भवन के निर्माण में अपने भरपूर प्रयास से मदद करने की बात कही।

vyapar bhawan 2
फोटो— कार्यक्रम में मौजूद व्यापारी

पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने इस भवन को जनता को समर्पित करने का आहवान किया ताकि भविष्य में छोटी मोटी गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने में इस भवन का उपयोग हो सके।
जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने सभी व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से व्यापार भवन के निर्माण के लिये आर्थिक सहायता की अपील की। श्री वर्मा ने अपने पुत्र विपुल की स्मृति में व्यापार भवन के निर्माण के लिये

1 लाख 60 हजार रूपये  देने की घोषणा की। सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी नेता अजीत कार्की ने व्यापार भवन के लिये 10 हजार रूपये का योगदान किया है। सभी ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी जी का भूमि के आवंटन पर आभार प्रकट किया गया।

vyapar bhawan 3
फोटो— कार्यक्रम में मौजूद अथितिगण

जिला महांमंत्री मनीष जोशी मंटू के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला प्रभारी अनूप गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल साह,सूरज साह,किशन गुरुरानी ,आनंद बगड़वाल,केवल सती, दिनेश मठपाल, मोती लाल वर्मा, मनोज सनवाल, त्रिलोचन जोशी, हरिकिशन, दिनेश गोयल, दीप जोशी, दीपक साह, गिरिराज, संजीव गुप्ता, चंपा जोशी, कमल गुप्ता, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, दीपेश जोशी, मनोज सिंह पवार, अनीता रावत, अमित साह , वकुल साह, विजय भट्ट पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष दीप सिंह ,नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कैलाश गुरुरानी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, अजय वर्मा, सुशील साह, ललित कार्की, विनोद वैष्णव, कार्तिक , मुमताज़ खान, अमन अंसारी, रोहित साह, राहुल वर्मा, कोसिक पांडेय,प्रत्यूष पांडे, राजू बिष्ट, कमल साह, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शैलू तिलारा, रोहित भट्ट, नगर पालिका के सभी सभासद आदि मौजूद थे।