ब्रेकिंग:- अल्मोड़ा में सिर विहीन शव मिलने से सनसनी, राजस्व पुलिस पहुंची मौके पर

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा तहसील के भैसियाछाना ब्लाँक के चनौली(बाड़ेछीना) के पास सिर विहीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है, घटना को लेकर कई कयास लगाए…


अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा तहसील के भैसियाछाना ब्लाँक के चनौली(बाड़ेछीना) के पास सिर विहीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है, घटना को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, चनोली गांव से लगे एक किनारे पर यह शव मिला है सुबह स्कूली बच्चों की नजर उस पर पड़ी उनके शोर मचाने के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद राजस्व पुलिस को सूचना दी गई, प्रारंभिक व प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के अनुसार शव किसी पुरुष का बताया जा रहा है, आस पास ही शरीर के अन्य अंग भी दिख रहे हैं| राजस्व उपनिरीक्षक पूनम राज भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई हैं, उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है सर्वप्रथम शव का शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं,उसके बाद ही कुछ जानकारी मिल सकती है| बरहाल शव की स्थिति व हालात को देखते हुए लोग इसे संदिग्ध परिस्थिति मान रहे हैं| प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक हाथ भी कटा हुआ है|