सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में रामलीला की धूम,दूसरे दिन हुआ ताड़का वध का भावपूर्ण मंचन,कई स्थानों पर हो रहा है रामलीला का मंचन

अल्मोड़ा। शारदीय नवरात्रों में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में रामलीला की धूम मची हुई है। अनेक स्थानों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जहां…

almora nandadevi tadka vadh
almora nandadevi tadka vadh
dharanoua tarika vadh
karnatak khola ramleela

अल्मोड़ा। शारदीय नवरात्रों में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में रामलीला की धूम मची हुई है। अनेक स्थानों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जहां ठंड के बावजूद भारी संख्या में लोग रामलीला देखने उमड़ रहे हैं। अल्मोड़ा नगर में नंदादेवी,हुक्का क्लब, कर्नाटकखोला,धारानौला,खत्याड़ी, ढूंगाधारा,सरकार की आली,एनटीडी सहित कई स्थानों पर रामलीला का आयोजन चल रहा है।
रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला अल्मोडा में रामलीला महोत्सव के द्वितीय दिवस श्री राम द्वारा ताडका और सुबाहु वध,दशरथ-विश्वामित्र संवाद,अहिल्या उद्वार एवं गौरी पूजन आदि का मंचन किया गया । अचानक से बढी ठंड और तेज बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में दर्शकों ने लीला का आनन्द लिया तथा कलाकारों की हर एक प्रसंग की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । दर्शकों में इन प्रसंगों को देखने का इतना उत्साह था कि वर्षा के बढ जाने के बावजूद भी दर्शक अपनी जगह से नहीं हिले और भीगते हुये इन सुन्दर प्रसंगों का आनन्द लेते रहे।
बेटियों को बढावा दिये जाने के लिये विख्यात कर्नाटक खोला रामलीला में इस वर्ष भी ज्यादातर कलाकार बालिकायें ही हंैं जिनका अभिनय देखने के लिये दूर -दूर से दर्शक रामलीला मैदान में पहुंच रहे हैं। श्री राम की पात्र कु. दिव्या पाटनी,लक्ष्मण की पात्र कु. लता बाफिला और सीता की पात्र कु.गरिमा पाटनी ने अपने सुन्दर अभिनय से दर्शकांे की वाहवाही लूटी और दर्शकों को भाव विभोर कर दिया ।
सर्वप्रथम द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने द्वीप प्रज्जवलित कर लीला का शुभारम्भ किया । श्री जोशी ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य और नवनिर्मित बहुउद््देशीय केन्द्र एवं रामलीला मंच निर्माण के लिये कमेटी के संस्थापक/संरक्षक एवं पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक की प्रसंशा की और उन्हें ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिये बधाई दी और कहा कि केवल यहां की रामलीला में ही लगभग दो दर्जन महिलाओं की सहभागिता यह दर्शाती है कि नारे आदि से कार्य नहीं होते उन्हें जमीनी स्तर पर अमल किया जाना चाहिये जिसमें यहां की कमेटी द्वारा किया गया कार्य समाज को दिशा देने योग्य है । कमेटी के अध्यक्ष देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये उनको अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।
तद्पश्चात नन्हीं मुन्नी बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत कुमांऊनी बंदना देवी भगवती मैया और कत्थक नृत्य पर आधारित हिंदी- बंदना मां सरस्वती शारदे का मंचन किया गया ।
दूसरे दिन की लीला का मुख्य आकर्षण रहा ताडिका प्रसंग जिसने दर्शकों और समस्त अतिथियों के बीच सर्वाधिक वाहवाही लूटी । बच्चों में चाची ताडिका का प्रसंग देखने के लिये विशेष उत्साह दिखा
और दर्शकों में काफी अधिक संख्या में बच्चेे मौजूद थे । ताडिका का अभिनय डा. करन कर्नाटक द्वारा किया गया । मारीच के पात्र दुष्यन्त पाल ,सुबाहु के पात्र अमर बोरा,दशरथ – मनीष तिवारी,विश्वामित्र- मुकेश बिष्ट,गौरी-कु.खुशी जोशी आदि ने सुन्दर अभिनय से सबका दिल जीत लिया । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,सचिव हेम जोशी,उप सचिव हृदयेश तिवारी,डा.गिरीश चन्द्र जोशी वरिष्ठ कोषाध्यक्ष, मोहन चन्द्र कर्नाटक कोषाध्यक्ष,वृजेश पाण्डे सह कोषाध्यक्ष, रमेश चन्द्र जोशी,भुबन चन्द्र पाण्डे,श्री अनिल रावत,पूरन चन्द्र जोशी,लीलाधर काण्डपाल,भुबन चन्द्र कर्नाटक,अमित मलहोत्रा,रोहित शैली,प्रकाश मेहता,विपिन जोशी,दिनेश चन्द्र जोशी,ओ.पी.काण्डपाल आदि मौजूद थे ।
इधर माँ नंदा देवी के प्रांगण में द्वितीय दिवस की रामलीला का मंचन किया गया जिसमें दशरथ विश्वामित्र संवाद, ताड़का वध, सुबाहु वध, मारीच उद्धार अहिल्या उद्धार, गौरी पूजन का मंचन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श गीता मेहरा व गोविंद सिंह मेहरा रहे। विशिष्ट अतिथि पत्रकार किशन जोशी थे। अतिथियों ने द्वितीय दिवस की रामलीला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रकाश पांडे जी मुख्य संयोजक नंदा देवी रामलीला कमेटी, मनोज वर्मा अध्यक्ष नंदा देवी मंदिर समिति, कुलदीप सिंह मेर अध्यक्ष नंदा देवी रामलीला कमेटी, संजय साह सहसंयोजक, हरी विनोद साह, गणेश मेर, द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन परितोष जोशी द्वारा किया गया। रामलीला का शुभारंभ श्री गणेश स्तुति और श्री राम स्तुति से हुआ उसके उपरांत छोटे-छोटे बच्चों द्वारा माँ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई तदुपरांत रामलीला मंचन का आयोजन हुआ। रामलीला में अर्जुन सिंह बिष्ट सचिव, संजय उप्रेती, विजय सनवाल, अनिल सनवाल, संतोष मिश्रा, प्रकाश जोशी, मंटू पलनी, धनंजय साह, अतुल वर्मा, महेंद्र बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, जगदीश बिष्ट, हरीश विष्ट, हरीश जोशी पुजारी नंदा देवी मंदिर, लोकेश तिवारी, शशि मोहन पांडे, जगदीश भंडारी, हिमांशु परगाई, जगदीश वर्मा, कमल कांडपाल, दानिश, अर्पित वर्मा, विशाल जोशी, मोहन परगाई, मोहन जोशी, नवल बिष्ट, नमन बिष्ट, वरुण साह, आदि ने रामलीला मंचन में सहयोग प्रदान किया गया।
धारानौला में भी दूसरे दिन ताड़का वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने दूसरे दिन की रामलीला का उद्घाटन किया। मुख्य संयोजक मनोज सनवाल,बी मनराल, दीक जोशी, दीपक गुरूरानी,ऋतिक पांडे,गुंजन,सक्षम सहित अनेक लोग मौजूद थे।