अल्मोड़ा में मिठाई की दुकानों में प्रशासन की छापेमारी, कई दुकानों से लिए सैंपल

खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर की छापेमारी अल्मोड़ा:- दीवाली के त्यौहार के मौके पर खाद्य पदार्थों में मिलावट का आशंका को लेकर प्रशासन और…

IMG20181101125403

खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर की छापेमारी

IMG 20181101 131019

अल्मोड़ा:- दीवाली के त्यौहार के मौके पर खाद्य पदार्थों में मिलावट का आशंका को लेकर प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने बाजार में कई मिठाई की दुकानों में ताबड़ तोड़ छापेमारी की, इस दौरान मिठाईयों की सैंपलिंग की और दुकानदारों से ग्राहकों को मिठाई के डिब्बे का वजन के बराबर अतिरिक्त मिठाई देने की नसीहत दी| एसडीएम विवेक राय ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी| अभियान के दौरान खाद्य विभाग से जिला अभीहीत अधिकारी एएस रावत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, मदन राम सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे| 

IMG20181101125403