अल्मोड़ा में मलबे में दबे मजदूर की मौत

अल्मोड़ा। लोअर माल रोड सरकार की आली में मलबे की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना लोअर माल रोड स्थित तल्ला…

अल्मोड़ा। लोअर माल रोड सरकार की आली में मलबे की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना लोअर माल रोड स्थित तल्ला खोल्टा की है यहा पर निर्माणाधीन आवासीय मकान निर्माण कार्य में लगा एक नेपाली श्रमिक मलबे में दब गया। उस समय मजदूर बीम के लिये गडढा खोद रहे थे कि अचानक से वहा ऊपर की ओर से दीवार गिर गई और मलबे में श्रमिक छत्र खड़ा निवासी नेपाल दब गया। श्रमिक के मलबे में दबने से वहा चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर सीओ कमल राम आर्य और कोतवाल अरूण वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में से उक्त नेपाली मूल के श्रमिक को तकरीबन डेढ़ घंटे बाद बाहर निकालकर तत्काल बेस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नेपाली श्रमिक छत्र खड़का (22) पुत्र गोरख सिंह खड़का निवासी कालीकोट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त नेपाली श्रमिक परशुराम नाम के ठेकेदार के साथ काम कर रहा था। था। लेकिन कुछ दिनों से वह खोल्टा मोहल्ले में रघुवीर सिंह बिष्ट के निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा था। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया और मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई । बेस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश नेगी ने बताया कि इस भवन निर्माण के लिए प्राधिकरण की अनुमति थी या नही यह भी पुलिस की जांच के दायरे में शामिल है। कुछ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।

https://uttranews.com/2019/05/04/lohaghat-me-jaam-ka-karan-ban-rahe-kooda-vahan/