अल्मोड़ा, 20 सितंबर 2021- अल्मोड़ा में लोक कलाकारों ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
सांस्कृतिक दलों के आडिशन कराए जाने के विरोध में यहां लोक सांस्कृतिक दलों, रंगकर्मियों व कलाकारों ने तीखे तेवर दिखाए।
कुमाऊं लोक कलाकार महासंगठन के बैनर तले पूर्वाह्न बड़ी संख्या में कलाकार व सांस्कृतिक दल यहां गांधी पार्क में एकत्रित हुए।
जहां उन्होंने आडिशन बंद करने की मांग को लेकर धरने के साथ क्रमिक अनशन शुरू किया और सभा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इधर क्रमिक अनशन में सोमवार को कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव गोपाल चम्याल, वरिष्ठ रंगकर्मी किशन लाल, नैनीताल की रीना आर्या, बागेश्वर के अर्जुन देव, खटीमा से पुष्कर महर, देवेंद्र भट्ट, प्रकाश भट्ट, गीता सिराड़ी आदि बैठे। इस प्रदर्शन में महज अल्मोड़ा जिले से ही नहीं बल्कि बागेश्वर, हल्द्वानी, रामनगर, उधमसिंहनगर आदि क्षेत्रों के कलाकार व रंगकर्मी शाामिल हुए।
लोक कलाकारों के आंदोलन को आज पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, सेवादल के संजय दुर्गापाल, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट, समाज सेवी प्रकाश रावत, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बिष्ट भय्यू आदि कई ने समर्थन दिया।