अल्मोड़ा में नाबालिग का अपहरण करने वाला नाबालिग किशोर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। कोतवाली क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता की शिकायत…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा। कोतवाली क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार कर लिया। बालिका को बाल किशोरी गृह भेज दिया गया है। जबकि अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 2 /19 धारा 376, 363, 366 आईपीसी व 3 /4 /16 (एल)पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर उसे किशोर न्यायालय अल्मोडा में पेश कर संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। प्रभारी कोतवाल नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी को जुवाइनल कोर्ट में पेश करने के बाद संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।