बधाई : सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन नैनवाल के प्रतिष्ठान कौमारी इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता दर्शन नैनवाल के प्रतिष्ठान कौमारी इंटरप्राइजेज का शुभारंभ हो गया है। रविवार को धारानौला पेट्रोल पंप के सामने स्थित…

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता दर्शन नैनवाल के प्रतिष्ठान कौमारी इंटरप्राइजेज का शुभारंभ हो गया है।
रविवार को धारानौला पेट्रोल पंप के सामने स्थित कौमारी इंटरप्राइजेज का उदघाटन विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने रिबन काटकर किया। इससे पूर्व डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने नव निर्मित प्रतिष्ठान के संचालक दर्शन नैनवाल और उनकी पत्नी दीपा नैनवाल को विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन कार्य सम्पन्न कराया।

प्रतिष्ठान के संचालक दर्शन नैनवाल ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में एक ही छत के नीचे बिल्डिंग मैटेरियल,हार्डवेयर, प्लाई की पूरी वैरायटी,सेनेटरी आइटम और ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत,देवेंद्र सिंह बिष्ट ‘डिम्पल’,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलखवाल,पालिका सभासद मनोज जोशी,नंदन नैनवाल,विक्रम राणा,देवेंद्र सिंह नैनवाल,गिरधर रौतेला,लोकगायक गोपाल सिंह चम्याल,जीडी कोठारी,मोहन सिंह कनवाल, शेर सिंह भंडारी,रणजीत सिंह भंडारी,एड पंकज कनवाल,विवेक कनवाल,सुंदर सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।