अल्मोड़ा:- धारानौला टैक्सी स्टैंड पर नीली गुलमोहर प्रजाति का एक सूखा पेड़ दुर्घटना को दावत दे रहा है.
लोगों का कहना है कि यह पेड़ कभी भी टूट कर टैक्सी में बैठे लोगो या राह चलते रहगीरो को घायल कर सकता है.
यही नहीं यदि यह हाई टेंसन लाइन पर यह पेड़ गिरा तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
लोगों का कहना है कि धरनौला पिथौरागढ़ मार्ग पर टेक्सी स्टेशन के ऊपर खतरनाक रूप से सुख चुके विशाल व खतरनाक वृक्ष (नीली गुलमोहर ) जो की बहुत ही खतरनाक हालत में खड़ा हैं, जो कभी भी गिर कर एक भयानक हादसे को जन्म दे सकता हैं,
कहा कि यह वृक्ष मार्ग के किनारे उप्पर की तरफ स्थित हैं, और नीचे मार्ग में रोज अनेक वाहन व स्कूली बच्चो बुजुर्गो पर्यटक वाहनों का आना जाना लगा रहता हैं.
एवं नीचे से विधुत विभाग की हाई टेंशन लाइन और सामान्य लाइन के तार गुजर रहे हैं आये दिन बंदरो द्वारा कई टहनियों में कूद मार कर गिर दिया जा रहा हैं जो नीचे पार्क वाहनों से टकरा कर अतिगंभीर दुर्घटना को कभी भी जन्म दे सकता हैं .
अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के आवास के समीप इस खतरनाक हो रहे गुलमोहर के पेड़ को नहीं काटे जाने से लोग नाराज हैं.