कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन

कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन अल्मोड़ा। मुस्लिम समाज के युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने आज हजरत मोहम्मद साहब…

कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन

अल्मोड़ा। मुस्लिम समाज के युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने आज हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन कौमी एकता के रूप में मनाया। नगर के अनेक युवाओ और वरिष्ठ नागरिको ने नगर के कर्बला स्थित लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल में मरीज़ों को भोजन प्रदान किया। बख स्थित शिशु सदन के बच्चों को चॉकलेट,चिप्स,बिस्कुट फल आदि बांट कर बच्चो के साथ समय बिताया गया। इस मौके पर जामा मस्जिद में भी भंडारा किया गया। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जामा मस्जिद में दो दिन के जलसे का कार्यक्रम भी किया गय। जलसे में लोगो ने अल्मोड़ा नगर और देश की समृद्धि और उन्नति की दुवा मांगी। गर की जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती जुनैद उल क़ादरी,नईम अहमद,मोहम्मद उवेश,बाबर,रहबर अंसारी,मोहम्मद शुहेब,राहिल,विकास नायक,अमन अंसारी,सचिन नयाल,सुधीर गुप्ता,अधिवक्ता रोहित कार्की,फाइक खान,शानू अंसारी,रिज़वान,नोशाद,शेहफर,आदि अनेक युवा मौजूद इस मौके पर मौजूद रहे।