अल्मोड़ा, 21 जनवरी, 2021
अल्मोड़ा (Almora) में पत्रकारों ने एक मंच मे आकर जिला पत्रकार संघ का गठन कर लिया है। राजकीय संग्रहालय में आयोजित एक बैठक में सर्वसहमति से वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाण्डे को अध्यक्ष और राजेन्द्र रावत को सचिव चुना गया।
अल्मोड़ा- नृसिंह मंदिर में हुआ माघी खिचड़ी (Maghi Khichdi) भोग का आयोजन
(Almora) बैठक में कहा गया कि जिला स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला पत्रकार संघ कार्य करेगा अन्य पदाधिकारियों में डा. दीवान नगरकोटी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कपिल मल्होत्रा को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद जोशी को कोषाध्यक्ष, अमित उप्रेती को सह कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार पी.सी. तिवारी को कानूनी सलाहकार चुना गया।
इसके अलावा 12 सदस्यीय कार्यकारणी का भी गठन करते हुए निर्मल उप्रेती, नसीम अहमद, प्रमोद कुमार, हरीश भण्डारी, नवीन उपाध्याय, रमेश जड़ौत, अशोक पाण्डे, रमेश जोशी, उदय किरौला, संजय अग्रवाल, ललित भटट व दिनेश भटट को शामिल किया गया।
Almora- पातलीबगड़ ममरछीना मार्ग में दुग्ध समितियां खोलने की मांग उठी (Demand for opening milk committees)
नवगठित संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों की समस्याओं के लिये एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार दीपक मनराल, हर्षवर्धन पाण्डे, हिमांशु लटवाल, किशन जोशी, दयाकृष्ण काण्डपाल, कमल कपूर, रमेश जड़ौत, शिवेन्द्र गोस्वामी, एम0डी0 खान, हयात सिंह रावत, गोपेश उप्रेती, आर.एस. कार्की, विनोद जोशी, प्रकाश चन्द्र आर्या, एस.एस. कपकोटी, हिमांशु, राजेन्द्र धानिक आदि मौजूद रहे।