Almora Breaking- यहां झाड़ियों में फंसा मिला उदबिलाव, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

अल्मोड़ा (Almora)। जनपद के ताकुला विकासखण्ड के बसोली क्षेत्र में एक उदबिलाव के मिलने की सूचना है। दुर्लभ प्रजाति का उदबिलाव झाड़ियों में फंसा हुआ…

रामनगर

अल्मोड़ा (Almora)। जनपद के ताकुला विकासखण्ड के बसोली क्षेत्र में एक उदबिलाव के मिलने की सूचना है। दुर्लभ प्रजाति का उदबिलाव झाड़ियों में फंसा हुआ था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर उदबिलाव को ट्रेंकुलाइज करने के बाद जंगल में छोड़ दिया।

Almora – वरिष्ठ व्यापारी मुमताज खान का निधन, जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस

व जानकारी के मुताबिक बिनसर वन्य जीव विहार के बसोली क्षेत्र में लोगों को झाड़ियों में फंसा हुआ एक उदबिलाव दिखाई दिया।

यह भी पढ़े—-

Snowfall- Almora के कई स्थानों में बर्फबारी

लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उदबिलाव को रेस्क्यू करने का प्रयास किया। वन विभाग की टीम को उदबिलाव को ट्रेंकुलाइज करने में घंटो की मशक्कत करनी पड़ी। वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष जोशी ने बताया कि उदबिलाव को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है।

almora me jhadiyo me fansa udbilav

उदबिलाव जल और थल दोनों जगहों में दिखाई देता है, स्थानीय भाषा में खरौद भी कहते है। रेस्क्यू टीम में शंकर सिंह बिष्ट, अरविंद, वन आरक्षी पूनम, दयाकृष्ण लोहनी, भुवन लाल टम्टा, गिरधर, मनीष, भगवत, दीवान, कैलाश भट्ट, भानु आदि शामिल रहे।

नगर पालिका क्षेत्र से पकड़े गए बंदरों व आवारा पशुओं (Monkey and stray animals) को मुनस्यारी क्षेत्र में छोड़े जाने का आरोप

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos