Almora:: माल रोड में लगा जाम परेशान हुए लोग

almora mé jam

almora mé jam

अल्मोड़ा, 04 दिसंबर 2021- अल्मोड़ा की सड़कों पर यातायात सुधारने के सारे दावे पल भर में उड़नछू हो जाते हैं।


जरा सा वाहनों का दबाव बढ़ा कि जाम लग जाता है। शनिवार की शाम मालरोड में एक बार फिर जबरदस्त जाम लग गया।


प्रवेश परीक्षा देकर लौट रहे कई परीक्षार्थी भी जाम में फंस गए। कुछ को बस स्टैंड आने की जल्दी थी वह भी जाम में फंसकर मन मरोश कर जाम खुलने का इंतजार करते दिखे।