Almora- सरिता आर्या मिस फ्रेशर, करन बने मिस्टर फ्रेशर, जयश्री कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्र—छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समां

Almora— रामकृष्ण कुटीर ने बांटे विद्यार्थियों को गरम वस्त्र अल्मोड़ा। नगर के लोअर माल रोड स्थित जयश्री कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में सरिता आर्या को…

almora me jai shri college ki fresher party

Almora— रामकृष्ण कुटीर ने बांटे विद्यार्थियों को गरम वस्त्र

अल्मोड़ा। नगर के लोअर माल रोड स्थित जयश्री कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में सरिता आर्या को मिस फ्रेशर तो करन भोज को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया।


विगत शनिवार को शिखर होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सीनियर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का खूब मनोरजंन किया। इस मौके पर कॉलेज के चैयरमैन भानुप्रकाश जोशी ने संस्थान के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि संस्थान निकट भविष्य में कुछ अन्य व्यवसायिक कोर्स भी शुरू करेगा।

ALMORA— नशे में धुत चालक ने पोल में टकरा दिया सरकारी वाहन


कार्यक्रम में शिखर होटल के संचालक राजेश बिष्ट, जयश्री कॉलेज के सीईओ प्रमोद कुमार जोशी, प्रभाकर जोशी, चंपा कनवाल, गगन पंत, दीक्षा जोशी, पंकज चन्याल, शिवानी जोशी, मीनाक्षी कोहली, पवन जोशी, रश्मि देवड़ी, कृष्ण कुमार, हेम अधिकारी, राजेंद्र प्रसाद, मोहन कनवाल, मोहन कनवाल,आशीष जोशी, कृष्णा कुमार, कमल सिंह, पंकज चन्याल, निरंजन तिवारी आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/