यहां देखें वीडियो
अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा में इन दिनों बासंतिक बयार चल रही है, घर-घर जाकर होल्यार होली गायन कर रहे हैं, महिलाओं की टोली में सबसे अधिक उत्साह देखा जा रही है, होली को साथ ठिठोली और लोक संस्कृति आधारित कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है, अल्मोड़ा के मिलम होटल में आयोजित होली महोत्सव में देर तक होली गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, महिलाओं ने खड़ी व बैठकी होलियों का गायन किया इस मौके पर राधा बिष्ट, गीता मेहरा, किरन पंत सहित अनेक महिलाओं ने प्रतिभाग किया |