यदि आप भी हैं हस्तकला के मुरीद तो चले आइए अल्मोड़ा की प्रर्दशनी में,यहां मौजूद है हैंडीक्राफ्ट की बड़ी रेंज

अल्मोड़ा में 5 नवंबर तक चलेगी प्रदर्शनी, अल्मोड़ा अरबन बैंक के सचिव पीसी तिवारी ने किया उद्घाटन अल्मोड़ा:- यदि आप भी हथकरघा उत्पादों के मुरीद…

IMG 20181018 212657

अल्मोड़ा में 5 नवंबर तक चलेगी प्रदर्शनी, अल्मोड़ा अरबन बैंक के सचिव पीसी तिवारी ने किया उद्घाटन

IMG 20181018 212657

अल्मोड़ा:- यदि आप भी हथकरघा उत्पादों के मुरीद हैं तो यह खबर आपके लिए है| उत्तराखंड के बुनकरों, शिल्पियों व लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी यहां एलआर साह मार्ग में लगाई गई है| जिसमें हस्तकला के बेहतरीन उत्पाद रखे गए हैं, त्यौहारों के इस सीजन में यह प्रदर्शनी 5 नवंबर तक शिवालिक होटल के सामने वाले मैदान में लगाई गई है|

IMG 20181018 212601

प्रदर्शनी का उद्घाटन अल्मोड़ा अरबन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के सचिव पीसी तिवारी ने किया उन्होंने इस प्रकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी यहां के कुटीर उद्यमि़यों को प्रेरित करने के साथ ही खरीददारों को भी उम्दा क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध होंगे| इस मौके पर आयोजक मंडल के जगदीश बिष्ट ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बैडशीट, बैडकवर, आकर्षक चादरें, दरियां, तौलिए, आसन, ड्रैस मैटेरियल, टेराकोटा के गिफ्ट आइटम, क्राँकरी सहि अनेक प्रोडक्ट उपलब्ध हैं|इस मौके पर राधा अग्रवाल, अजीत विश्वास, मोहम्मद नसीम, हेमंत बिष्ट आदि मौजूद थे|

IMG 20181018 212634