अल्मोड़ा:- गांवों के साथ ही अब शहरों की ऱोशन कही जाने वाली गलियों में गुलदार की धमक बढ़ने लगी है| आए दिन गुलदार नगर के विभिन्न स्थानों पर दिख रहा है, त्यौहारी सीजन में गुलदार के घरों में घमक देख लोग सहमे हुए हैं,अल्मोड़ा में दो दिन पूर्व गुलदार पांडेखोला में सीसीटीवी में कैद हो गया,इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है|क्षेत्र के सभासद अमित साह मोनू ने डीएफओ अल्मोड़ा को ज्ञापन भेज जल्द कार्रवाई की मां की है, अमित साह ने कहा कि यह लापरवाही आने वाले दुर्गा महोत्सव व नवरात्रों में लोगों के जीवन पर भारी पड़ सकता है| उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज वन क्षेत्राधिकारी को भी भेजी हैं| उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है|
यहां देखे पूरा वीडियो