अल्मोड़ा में साइबर क्राइम ने फिर दी दस्तक एक साथ कई लोगों के खाते से निकाली धनराशि

अल्मोड़ा में साइबर क्राइम ने फिर दी दस्तक एक साथ कई लोगों के खाते से निकाली धनराशि अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में एक बार फिर साइबर क्राइब…

अल्मोड़ा में साइबर क्राइम ने फिर दी दस्तक एक साथ कई लोगों के खाते से निकाली धनराशि

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में एक बार फिर साइबर क्राइब ने शातिराना अंदाज में अपनी कारस्तानी दिखाई है| अल्मोड़ा में कई लोगों ने अपने खाते से रुपए निकाले जाने की शिकायत उठाई है| बड़ी बात यह है कि शिकायतकर्ताओं का कहना हा कि एटीएम उनके पास सुरक्षित होने के बावजूद एटीए के माध्यम से धनराशि का आहरण कि़या गया है|
पांडेखोला निवासी सुरेश नयाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एटीएम उनके पास होने के बावजूद उनके खाते से पांच हजार रुपए निकाल लिए गए हैं| उन्होने इस पूरे प्रकरण की जांच कराने और धोखाधड़ी का पर्दाफास करने की मांग की है| इधर एनटीडी निवासी एक युवक ने उनके खाते से 50 हजार और धारानौला क्षेत्र के व्यक्ति ने 80 हजार निकाले जाने की बात कही है|