Corona update- अल्मोड़ा जिले में एक और मौत, 32 लोग गंवा चुके है जान

27 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा जिले के सूदूरवर्ती क्षेत्र सल्ट में कोरोना (Corona) संक्रमित महिला की मौत की सूचना है। जानकारी के अनुसार दिन में एक…

27 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा जिले के सूदूरवर्ती क्षेत्र सल्ट में कोरोना (Corona) संक्रमित महिला की मौत की सूचना है। जानकारी के अनुसार दिन में एक महिला देवायल अस्पताल में पहुंची। उसे सांस लेने में दिक्कत थी और वह अर्धचेतन्य हालत में थी।


महिला का आक्सीजन सेचुरेशन लेवल भी 78 आ रहा था। कोविड के लक्षण देखकर एंटीजन टेस्ट किया गया तो महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। उसकी हालत हो देखते हुए हल्द्वानी हायर सेंटर रिफर करने की तैयारी चल रही थी कि महिला ने वही दम तोड़ दिया। अल्मोड़ा जिले में कोविड-19 से मौत का यह 32 वां मामला है।

यह भी पढ़े….

कोरोना (corona) की मार- कल से इन रूटो पर नही चलेगी रेलगाड़ी

Corona- जिले में फोटो पहचान पत्र दिखाने पर ही कर सकेंगे प्रवेश


देवायल अस्पताल के प्रभारी डॉ. सौरभ ने बताया कि सल्ट क्षेत्र के नैकड़ा की रहने वाली 47 वर्षीय पुष्पा देवी सांस में तकलीफ होने पर अस्पताल पहुंची। उसके परिजनों ने बताया कि पुष्पा देवी पिछले चार-पांच दिन से बीमार थी। कोविड के लक्षण दिखने के बाद एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकलने पर वह कोविड पॉजिटिव आई। और उसे हायर सेंटर भिजवाने की तैयारी चल रही थी कि उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला की बेटी और उसके चाचा भी कोरोना संक्रमित पाये गये है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos