almora me corona ke 8 naye case
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिले में 8 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2945 पहुंच गई है।
Almora— जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मी कोरोना (Corona) पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक शनिवार को 1-1 पॉजिटिव स्याल्दे व भिकियासैंण ब्लॉक में आये है। जबकि 6 नये केस अल्मोड़ा लोकल से है। अल्मोड़ा नगर के हीराडुंगरी, चौसार, खोल्टा व पूर्वी पोखरखाली के 6 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं।
Corona—अल्मोड़ा में शुक्रवार को 70 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें पूरी खबर
जनपद अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस की संख्या 2945 पहुंच गई है। इनमें से 2735 स्वस्थ हो चुके है। जबकि एक्टिव केस 190 है।