अल्मोड़ा: डाक्टरों की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,फूंका सरकार का पुतला

अल्मोड़ा: डाक्टरों की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,फूंका सरकार का पुतला

अल्मोड़ा: अल्मोडा़ में डाक्टरों की व्यवस्था करने व बंद पड़े हार्ट केयर सेंटर को संचालित करने की मांग को लेकर अल्मोड़ा में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका.
वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हो चुकी हैं. थोक में हुए डाक्टरों के तबादलों से अस्पताल खाली हो गए हैं.

कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ, बेस अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट पदों पर अविलम्ब विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग,हार्ट केयर यूनिट को तुरन्त संचालित करने आदि मांगो को उठाया.
कहा कि सरकार स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार लगातार अनसुना कर रही है इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका है.

इस मौके पर अध्यक्ष पीतांबर पांडे,नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, ताराचन्द्र जोशी,परितोश जोशी, प्रीति बिष्ट, राधा तिवारी, निर्मल रावत,शेखर पांडे,ललित सतवाल, राहुल खोलिया, राजीव कर्नाटक, हर्ष कनवाल , दिनेश पिलख्वाल आदि मौजूद थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1