कहीं उड़ता पंजाब की तरह नशे की पिनक में उड़ तो नहीं रहा अल्मोड़ा, 17 दिन में पकड़ी 2किलो चरस व डेढ़ कुंतल गांजा

अल्मोड़ा- लगता है अल्मोड़ा की आबोहवा को नशे के सौदागर नशीली धुंध बनाने में तुले हुए हैं,  बड़े पैमाने पर यहां जिस तरह चरस व…

IMG 20190117 WA0022

अल्मोड़ा- लगता है अल्मोड़ा की आबोहवा को नशे के सौदागर नशीली धुंध बनाने में तुले हुए हैं,  बड़े पैमाने पर यहां जिस तरह चरस व गांजे की तस्करी पकड़ में आ रही है उससे लगता है कि सुनियोजित रूप से कही यहां के युवाओं को नशे के दलदल में धंसाने की तैयारी तो नहीं हो रही है या पहाड़ के इस शांत कहे जाने वाले क्षेत्र को नशे की तस्करी का मुफीद जोन बनाने का षड़यंत्र तो नहीं हो रहा है | कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी उड़ता पंजाब जिसमें युवाओं को ड्रग्स के दलदल में धंसते दिखाया था | उसी तरह जिस प्रकार अल्मोड़ा में मात्र 17 दिन में पुलिस चरस व गांजे को मिलाकर 9 लाख से अधिक का नशा बरामद किया गया है वह काफी चिंतित करने वाला है | नए एसएसपी पी नारायण मीना ने भी कहा कि पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है, जल्द ही पूरे क्षेत्र से तस्करों पर शिंकजा कस दिया जाएगा |
ताजा मामला चौखिटिया का है, यहां पुलिस ने करीब तीन लाख रुपए की चरस बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है |
                                        प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में मादक पदार्थो के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही करने के अन्तर्गत  बुधवार को  उ0नि0 फिरोज आलम थाना  चन्द्रशेखर, जितेन्द्र सिंह, कमल सिंह थाना चौखुटिया, द्वारा महाकालेश्वर पुल के पास वाहन चैकिंग के दौरान संतोष कुमार उर्फ संजय  थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा के कब्जे  से  2.930 किलोग्राम चरस  कीमत (293000रु) बरामद किया गया। उ0नि0 फिरोज आलम ने बताया की संतोष कुमार उर्फ संजय व हेमन्त विष्ट उर्फ हेमू  निवासी कुकुछिना तहसील द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा  16 जनवरी को द्वाराहाट से चरस बेचने हेतु चौखुटिया आये थे, चरस का ग्राहक न मिल पाने के कारण द्वाराहाट की ओर वापस जाने पर पुलिस द्वारा महाकालेश्वर पर वाहन चैकिंग के दौरान संतोष कुमार को मय माल के पकड़ लिया तथा अभियुक्त हेमन्त विष्ट उर्फ हेमू मौकै से फरार हो गया।। इस सम्बन्ध में थाना चौखुटिया पर मु0अ0सं0 01/19 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक की जा रही है, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
——————–

अल्मोड़ा में इस माह पकड़े गए एनडीपीएस के मामले

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में माह जनवरी में अब तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत  153.68    किलोग्राम अवैध गांजा तथा 2.930 किलोग्राम चरस कुल कीमत- 992500 रुपया। तथा  गिरफ्तार –    12 अभियुक्त सीज वाहन- 05 किये जा चुके है।