अल्मोड़ा में कुछ देर बाद शुरू होगी कैबीनेट बैठक,अधिकारी पंहुंचे कार्यक्रम स्थल पर

अल्मोड़ा में कुछ देर बाद शुरू होगी कैबीनेट बैठक,अधिकारी पंहुंचे कार्यक्रम स्थल पर

IMG 20191023 100540
IMG 20191023 100540

अल्मोड़ा:- कोसी कटारमल स्थित जीबी पंत पर्यावरण संस्थान में प्रदेश सरकार की कैबीनेट बैठक थोड़ी ही देर में शुरु होने वाली है, आधिकारिक स्तर पर वहां सारी तैयारियां कर ली गई हैं, अधिकांश अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंत गए हैं पूरे परिसर में जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है| संस्थान के गेट के पास से गहन चैकिंग के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है|
अल्मोड़ा में प्रदेश सरकार की यह दूसरी कैबीनेट बैठक है इससे पहले 2014 में हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में अल्मोड़ा में मंत्रीमंडल की बैठक हुई थी|