अल्मोड़ा में बुधवार को 27 नये कोरोना (corona) पॉजिटिव संख्या पहुंची 2439

बुधवार को अल्मोड़ा में 27 कोरोना (corona) सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2439 पहुंच गया…

बुधवार को अल्मोड़ा में 27 कोरोना (corona) सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2439 पहुंच गया है।


बुधवार को अल्मोड़ा नगर सहित जिले भर में 27 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमें से 9 सैंपल अल्मोड़ा नगर के आसपास के है। अल्मोड़ा में खत्याड़ी, सरकार की आली, बेस अस्पताल कैंपस, पाण्डेखोला आदि जगहों के 9 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

अल्मोड़ा— प्रसूता की मौत (prasuta ki maut) मामले में महिला आयोग हुआ सख्त, जिला प्रशासन से की रिपोर्ट तलब


बुधवार को ही हवालबाग और ताड़ीखेत ब्लॉक में 6, चौखुटिया ब्लॉक में 4,धौलादेवी ब्लॉक में 2 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट कोरोना (corona) पॉजिटिव आई। 27 नये मामलों के साथ अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2439 पहुंच गया है। इनमें से 2313 लोग ठीक हो चुके है जबकि 113 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जनपद में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

अल्मोड़ा— 36 वर्षीय महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ (toxins), अस्पताल भर्ती

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें