अल्मोड़ा में बेखौफ व बेफिक्र हो गए हैं चोर, पुलिस की गश्त को आइना दिखा चोरों नें खंगाल डाली सर्राफ की दुकान

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा नगर में चोर बेफिक्र हो गए हैं या तो पुलिस की चौकसी कमजोर हो गई है या पुलिस का कोई खौफ चोरों…

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा नगर में चोर बेफिक्र हो गए हैं या तो पुलिस की चौकसी कमजोर हो गई है या पुलिस का कोई खौफ चोरों में नहीं रह गया है|
नगर के नंदादेवी मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात एक सर्राफ की दुकान से करीब ढाई लाख के जेवरात चुरा लिए।
रविवार की सुबह दरवाजे खुले दोख लोगों ने इसकी जानकारी दुकान स्वामी को दी|  पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
नंदा देवी बाजार में विनोद वर्मा की जेवरात की दुकान है। शनिवार की शाम वह रोज की तरह दुकान का काम निपटा कर अपने घर चले गए। रविवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान का दरवाजा खुला देखा तो विनोद को इसकी जानकारी दी। आनन फानन में वह दुकान आए तो देखा दुकान में सामान बिखरा हुआ था और करीब ढ़ाई लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात गायब थे। विनोद ने बताया कि दुकान से एक तोला छह आना सोना और पांच किलो चांदी गायब है। इधर घटना के बाद कोतवाल अरूण वर्मा ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया और पूरी घटना के बारे में व्यवसायी से जानकारी प्राप्त की। चोरी की इस वारदात के बाद नगर में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस चोरी के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।