Almora- कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने बनाए 31 कोविड केयर सेंटर

Almora

Screenshot 2021 0422 211810

अल्मोड़ा, 22 अप्रैल 2021- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अल्मोड़ा (Almora) प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने 31 कोविड केयर सेंटर बनाए हैं।

यहां देखें संबंधित वीडियो—-


अल्मोड़ा जिले के सभी 11 ब्लाकों में प्रशासन ने कोरोना केयर सेंटर बना दिये है । जहां पर हल्के लक्षणों वाले कोरोना मरीजों को रखा जायेगा। हालांकि अल्मोड़ा (Almora) बेस, रानीखेत अस्पताल में गंभीर मरीजों को ही रखा जायेगा। इसके अलावा बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है।

यह भी पढ़े….

Almora Corona Update- गुरूवार को अल्मोड़ा में 78 नये केस, 42 लोकल

जिले में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसके बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कुमांऊ मंडल विकास निगमों के गेस्ट हाउसों को और निजी होटलों को कोरोना केयर सेंटर बनाया है।

सीएमओ डा. सविता ह्यांकी ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से विभाग पूरी सतर्कता से कार्य कर रहा है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पहले की तरह कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं और Almora जनपद में 31 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw