corona update almora— सोमवार को भी राहत, कोई नया केस नही

अल्मोड़ा। रविवार के बाद सोमवार का दिन भी कोरोना (corona) मरीजों के लिहाज से अल्मोड़ा जनपद के लिये सुखद रहा। जहां सोमवार को कोरोना वायरस…

अल्मोड़ा। रविवार के बाद सोमवार का दिन भी कोरोना (corona) मरीजों के लिहाज से अल्मोड़ा जनपद के लिये सुखद रहा। जहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस सामने नही आया वही सोमवार को ही 6 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।


अगर 8 जनवरी से अभी तक का आंकड़ा देखें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी देखने को मिली है। जहां 8 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 22 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी इस दिन कुल केस की संख्या 3281 थी वही 3189 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 67 थी। 9 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 5 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3286 थी वही 3192 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 69 थी।

10 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 6 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3292 थी वही 3198 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या भी 69 ही थी। 11 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस सामने नही आया था। कुल केस की संख्या 3292 थी वही 3207 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या घटकर 60 पहुंच गई थी।

uttarakhand corona update – शनिवार को नये 226 केस, 4 ने गंवाई जान


12 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 5 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3297 थी वही 3219 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 53 हो गई थी।

अल्मोड़ा जनपद में 12 जनवरी के बाद 13 जनवरी को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नये केस सामने आये थे।और इस दिन तक कुल केस की संख्या 3302 थी वही 3232 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या घटकर 45 हो गई थी।


14 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 3 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3305 थी वही 3239 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 41 हो गई थी।


15 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 1 सैंपल का रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया था। 15 जनवरी तक कुल केस की संख्या 3306 थी वही 3242 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 39 हो गई थी।
12 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3313 थी वही 3249 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 39 हो गई थी।


विगत दिवस रविवार को जनपद कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव केस नही आया था और 17 जनवरी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस की संख्या 3313 थी जबकि 3251 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या घटकर 37 हो गई थी।

Corona update- अल्मोड़ा में आज मिले 7 नए केस, पढ़ें पूरी खबर


आज यानि 18 जनवरी को जनपद अल्मोड़ा में कोरोना (corona)
का कोई नया मरीज नही आने से राहत रही। जनपद में कोरोना वायरस सं​क्रमितों की कुल संख्या 3313 है। ​जबकि 6 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 31 रह गई है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/