कोरोना वायरस — अल्मोड़ा में 9 नये कोरोना (corona) पॉजिटिव, संख्या पहुंची 2647

almora me 9 naye corona positive case अल्मोड़ा। बुधवार को अल्मोड़ा जनपद में 9 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले…

almora me 9 naye corona positive case

अल्मोड़ा। बुधवार को अल्मोड़ा जनपद में 9 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2647 पहुंच गया है।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग — कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से दो की मौत, जनपद में 20 लोग गंवा चुके है जान


बुधवार यानि आज 9 दिसंबर को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के लोअर माल रोड और भैसियाछाना इलाकें में 3 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये। इसके साथ ही भैंसियाछाना विकासखण्ड में 2, लमगड़ा, ताकुला, ताड़ीखेत और द्वाराहाट विकासखण्ड में 1-1 केस पॉजिटिव आये है।


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2647 पहुंच गई है। इनमें से 2422 स्वस्थ हो चुके है। जबकि 207 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में 20 लोग अपनी जान गवा चुके है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw