almora me 70 log Corona positive
अल्मोड़ा, 11 दिसंबर 2020-
अल्मोड़ा में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 70 मरीज डिटेक्ट हुए है।
आज डिटेक्ट हुए कोरोना संक्रमित मरीजों में विकास खंड सल्ट से 27, ताड़ीखेत से 19, द्वाराहाट से 10 व चौखुटिया से 2 केस है। इसके अलावा 12 केस अल्मोड़ा लोकल व आस पास के क्षेत्र से हैं। जिनमें दुगालखोला, लोअर माल रोड, थपलिया, खत्याड़ी, जाखनदेवी आदि स्थानों से हैं।
450 पेटी गायब शराब प्रकरण — एसएसपी ने किया मामले का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार वाहन चालक अब भी फरार
नये केस सामने आने के बाद जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2745 पहुंच चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 2478 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। जिले में वर्तमान में 247 एक्टिव केस है।
ताजा अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के youtube चैनल को सब्सक्राइब करे
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos