अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में शुक्रवार को कोरोना (corona) वायरस संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2183 पहुंच गई है।
कोरोना का कहर— अल्मोड़ा एसबीआई (SBI ALMORA) की मुख्य शाखा के 4 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, बैंक बंद
शुक्रवार को नगर में 8 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये जिसमें से 4 स्टेट बैंक के कर्मचारी है। बांकि 4 नगर के अन्य क्षेत्रों से है। जबकि ताड़ीखेत ब्लॉक में 14, धौलादेवी ब्लॉक में 5, सल्ट ब्लॉक में 3, भिक्यासैन ब्लॉक और चौखुटिया ब्लॉक में 1—1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।
अल्मोड़ा जनपद में 2183 पहुंचा कोरोना(corona) वायरस संक्रमितों का आंकड़ा
अल्मोड़ा जिले में शुक्रवार को 32 नये कोरोना के मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संकमितों की कुल संख्या 2183 पहुंच गई है। इनमें से 2036 स्वस्थ हो चुके है। जिले में एक्टिव केस 139 है। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 8 लोग अपनी जान गंवा चुके है।