अल्मोड़ा:: चुनाव प्रचार के बीच में रक्तदान को पहुँचे मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी भैरव गोस्वामी चुनाव प्रचार के बीच में ही रक्तदान को पहुँचे। रेडक्रास से जुड़े और सोशल मीडिया…

Screenshot 2025 0109 180524

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी भैरव गोस्वामी चुनाव प्रचार के बीच में ही रक्तदान को पहुँचे।


रेडक्रास से जुड़े और सोशल मीडिया में ब्लड डोनर ग्रुप से जुड़े भैरव ने गुरुवार को उन्होंने अपने व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम को बीच में छोड़कर एक जरूरतमंद मरीज के लिए तुरंत रक्तदान किया।


हालाँकी गोस्वामी रेड क्रॉस के पदाधिकारी हैं और दर्जनों बार रक्तदान कर चुके है। उनका कहना है कि समाज के लिए इतना सहयोग उनका कर्तव्य है, अल्मोड़ा के कुछ युवाओं की टीम अक्सर मानवीय मदद को हमेशा तत्पर रहती है, कोरोना काल के दौरान भी इस‌ टीम ने कई लोगों को राहत पहुंचाई और उनकी जिंदगी में आशा की किरण जगाई।
सोशल मीडिया में भी उनके इस‌ सहयोग की सराहना हो रही है।

Leave a Reply