सोमवार 26 दिसंबर को अल्मोड़ा बाजार में बंद रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान

अल्मोड़ा। व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने अल्मोडा शहर के बीच स्थित मल्ला महल परिसर में अल्मोड़ा तहसील कार्यालय की वापसी की मांग करते हुए सोमवार 26…

Bank holidays in December: Banks will remain closed for 11 days, see full list here

अल्मोड़ा। व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने अल्मोडा शहर के बीच स्थित मल्ला महल परिसर में अल्मोड़ा तहसील कार्यालय की वापसी की मांग करते हुए सोमवार 26 दिसंबर को अल्मोड़ा बाजार बंद रखने का निर्णय किया है। बताया गया है कि कल अल्मोड़ा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, फड़, ट्रांसपोर्ट, टैक्सी, सभी बंद रहेगी और 11.30 बजे से सभी व्यापारी, नगरवासी, ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि , पेंशनर्स, युवा आदि गांधी पार्क में उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराएंगे।

बताते चलें कि वर्तमान में जिलाधिकारी कार्यालय सहित अनेक सरकारी कार्यालय पाण्डेखोला स्थित नवीन कलेक्ट्रेट भवन में स्थानांतरित हो गए है। अब व्यापारी, बुजुर्ग और ग्रामीण पुनः तहसील कार्यालय को पूर्व स्थान में लाने की मांग कर रहे हैं।