रविवार को खुला रहेगा अल्मोड़ा बाजार : दीपावली पर्व के चलते लिया व्यापार मंडल ने निर्णय

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा की मंगलवार को आयोजित एक बैठक में आगामी रविवार को बाजार खुला रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय…

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा की मंगलवार को आयोजित एक बैठक में आगामी रविवार को बाजार खुला रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि महालक्ष्मी पर्व के दिन रविवार होने की वजह से नगर की समस्त दुकानों को साप्ताहिक बंदी के दिन खुला रखा जाएगा।बैठक में बताया गया कि इसकी सूचना श्रम प्रवर्तन अधिकारी को भी दे दी गई है। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी की अध्यक्षता और नगर व्यापार मंडल महासचिव मनोज सिंह पवार के संचालन में संपन्न बैठक में नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, दीपेश जोशी, कोषाध्यक्ष विजय भट्ट ,उपसचिव वकुल शाह व अमित शाह मौजूद रहे।