Almora- नगर के नौलों में जल संवर्द्धन व उनके संरक्षण पर कार्य करेगी पालिका, बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा, 5 मार्च 2021अल्मोड़ा (almora) नगरपालिका नगर में स्थित नौलों में जल संवर्द्धन व उनके संरक्षण पर जल्द ही कार्य शुरू करेगी। 15वें वित्त आयोग…

almora palikadhykash prakash joshi

अल्मोड़ा, 5 मार्च 2021
अल्मोड़ा (almora) नगरपालिका नगर में स्थित नौलों में जल संवर्द्धन व उनके संरक्षण पर जल्द ही कार्य शुरू करेगी। 15वें वित्त आयोग की धनराशि से इस कार्य को किये जाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आज नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की विशेष बैठक आहूत की गई। बैठक में पालिका द्वारा कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
नगर पालिका परिषद Almora के नियंत्रणाधीन बल्ढ़ौटी जंगल में वर्षा जल से वन भूमि को रिचार्ज किये जाने के लिए खन्तियों एवं खाल बनाने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

यह भी पढ़े…..

Almora- कार्मिक एकता मंच की बैठक, कई मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा

एनजीटी के निर्देशानुसार लीगेसी वेस्ट के ट्रीटमैन्ट के लिए प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। वर्ष 2020 में नगर के विभिन्न विद्यालयों के हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

8 मार्च 2021 का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया तथा इस अवसर पर प्रत्येक वार्ड से एक गरीब उद्यमी महिला जिनके द्वारा अपनी मेहनत से जीविकोपार्जन हेतु अपना स्थान बनाया गया हैं, उन्हें सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया। वही, होली के आयोजन पर भी निर्णय लिया गया कि माह मार्च में परम्परानुसार पालिका में होली का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी Almora द्वारा कर्नाटक खोला के कार्यक्रम में अल्मोड़ा बाजार की पटालों को पुर्नस्थापित किये जाने का प्रस्ताव घोषित किए जाने का पालिका बोर्ड ने स्वागत किया गया।

इस विषय पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि Almora नगर को हैरिटेज नगरी की रुप में सम्मिलित करने के लिए कम से कम ढ़ाई इंच मोटी पटालों से यदि अल्मोड़ा बाजार को आच्छादित किया जाता है तो यह हैरिटेज की दिशा में अच्छा प्रयास होगा।

इस संबंध में यह भी सुझाव आया है कि अल्मोड़ा के बल्ढ़ौटी की पटालों से यदि यह कार्य किया जा सकें तो अति उत्तम होगा। क्योंकि Almora की पटालों की क्वालिटी बहुत अच्छी है तथा पूर्व में दूर—दूर तक यहां की पटालें गयी है।

बैठक में यह भी सुझाव आया है कि बाजार में पानी की लाइनों को व्यवस्थितत करने के लिए विशेष तकनीकी ढंग से पानी की लाइनों को व्यवस्थित किया जाय तथा बीच में नाली की व्यवस्था कर पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाय।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद विजय पाण्डे, सौरभ वर्मा, सचिन आर्या, राजेन्द्र तिवारी, आशा रावत, अमित साह, तरन्नुम बी, हेम चन्द्र तिवारी, अर्जुन सिंह बिष्ट, दीपक वर्मा, अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद कर एवं राजस्व निरीक्षक शिखा आर्य कार्यालय अधीक्षक मुकेश भण्डारी सहित समस्त अनुभागाध्यक्ष मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/