यहां देखें संबंधित वीडियो
पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य परेड में पुलिस, एन0सी0सी0, सी0पी0यू0, होमगार्ड, महिला पुलिस एस0एस0बी0 के जवानों ने प्रतिभाग किया. सीमान्त मुख्यालय रानीखेत के जवानो द्वारा भव्य बैंड धुन बजाकर लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया निकाली गयी जिसमें प्रथम स्थान पर वीपीकेएस संस्थान, द्वितीय स्थान पर आपदा प्रबन्धन एवं तृृतीय स्थान पर आयुष व ग्राम्या परियोजना की झांकी रही- इसके अलावा स्वास्थ्य, वन, उद्यान, विवेकानन्द, कृषि अनुसंधान संस्था, एकीकृत आजीविका, शिक्षा, निर्वाचन, बाल विकास, पशु चिकित्सा, रेडक्रास, उद्योग, स्वजल आदि विभागों द्वारा झांकी निकाली गयी. इस अवसर पर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता, जूडो कराटे व सड़क सुरक्षा सहित अनेक मनमोहक नाटक का आयोजन के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.