Almora: Many patients reached the free OPD of gastro specialist Dr. Ajay Kandpal
अल्मोड़ा, 08 मई 2024- प्रसिद्ध गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट व मेदांता हॉस्पिटल के पूर्व विशेषज्ञ डॉ. (मेजर) अजय कांडपाल ने बुधवार को एक निःशुल्क परामर्श शिविर के माध्यम से रोगियों का स्वास्थ परीक्षण किया।
अल्मोड़ा में यह शिविर उनके द्वारा पहली बार लगाया गया। बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हिमालयन पैथोलॉजी लैब माल रोड अल्मोड़ा में यह परामर्श शिविर आयोजित किया।
पेट की समस्या, गैस, कब्ज, लिवर संबंधित परेशानियां, हेपेटाइटिस सहित विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे रोगियों को चिकित्सकीय सलाह ली।
अल्मोड़ा पहुंचने पर हिमालयन पैथोलॉजी लैब के संचालक एचसी पंत ने डॉ. अजय को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। 30 से अधिक रोगियों ने शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का संचालन टीम की ओर से किया जायेगा।