Almora- पूर्व विधायक मनोज तिवारी का आरोप- मेडिकल कॉलेज संचालित नहीं होना प्रदेश सरकार की नाकामी

अल्मोड़ा, 03 मई 2021- पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के मुद्दे पर जरा भी गंभीर होती तो Almora मेडिकल…

almora-ramdev-ka-byan-nindaniya-manoj-tiwari

अल्मोड़ा, 03 मई 2021- पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के मुद्दे पर जरा भी गंभीर होती तो Almora मेडिकल कॉलेज को 3 वर्ष पूर्व ही संचालित कर देती। जिससे कि अल्मोड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर होती और कोरोना के इस विपरीत समय में आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलता।

प्रेस को जारी एक बयान में तिवारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज समय से संचालित हो जाता तो पिथौरागढ़, बागेश्वर, मुनस्यारी, डीडीहाट, रानीखेत, कपकोट सहित अल्मोड़ा के नजदीकी समस्त पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह वरदान साबित होता। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को तुरंत कोविड सेन्टर घोषित कर देना चाहिए तथा कम से कम इसमें तत्काल अवस्था में 500 आक्सीजन बैडों की व्यवस्था करनी चाहिए।

यह भी पढ़े….

Almora- अस्पतालों में रखे वेंटिलेटरों को सुचारु किया जाए: प्रीति बिष्ट

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज होने के बाबजूद यदि प्रदेश सरकार इसे अभी तक संचालित नहीं करवा पाई तो यह सीधे प्रदेश सरकार की नाकामी है। तिवारी ने कहा कि इस कोविड के समय में सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी पोल खुल गयी है। आज की स्थिति में हल्द्वानी के चिकित्सालयों में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते आईसीयू बेडों की बेहद कमी है ऐसे में यदि पहाड़ी क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ती हैं तो आम जनता कहां जाएगी।

तिवारी ने कहा कि यदि अभी भी समय रहते प्रदेश सरकार Almora मेडिकल कालेज को कोविड सेन्टर घोषित कर यहां पर न्यूनतम 500 आक्सीजन बेडों की व्यवस्था कर दे तो ये एक बड़ी राहत की खबर होगी।

वैक्शीनेसन को लेकर तिवारी ने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को वैक्शीन लगनी थी लेकिन अभी 45 से ऊपर उम्र वालों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में वैक्शीन नहीं है। कहा कि राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह पर्याप्त मात्रा में वैक्शीन की व्यवस्था करे जिससे अविलम्ब टीकाकरण अपनी गति को पकड़ सके।

यह भी पढ़े….

Almora- वेंटिलेटर को चालू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Almora: कलक्ट्रेट परिसर में कई अधिवक्ताओं ने लगाया कोरोना का टीका

उन्होंने कहा कि इस कोरोनाकाल में मध्यमवर्गीय, व्यवसाईयों, श्रमिक वर्ग, कोचिंग इन्स्टीट्यूट संचालओं के सामने बेहद आर्थिक कठिनाईयां उत्पन्न हो गयी हैं। प्रदेश सरकार को इस वर्ग को ध्यान में रखकर इनके लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को पहले से ही ऐसे विपरीत समय के लिए तैयार रहना चाहिए था तथा स्वास्थ्य, जीवनरक्षक दवा, आक्सीजन आदि की पूरी व्यवस्था करके रखनी चाहिए थी जिससे कि विपरीत समय में ऐसी विषम परिस्थितियां पैदा ना हों।

पूर्व विधायक तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार को बुजुर्गों, विकलांगों एवं वैक्शीनेशन में तेजी लाने के लिए घर-घर जाकर वैक्शीनेसन की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे वैक्शीनेशन सेन्टर में लगने वाली भीड़ कम हो तथा वैक्शीनेसन में तेजी आये तथा सभी लोगों को सहूलियत के साथ वैक्सीन लग सके।

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos