अल्मोड़ा: पुण्य तिथि पर याद आई मंजू तिवारी, बदहाल स्वास्थ व्यवस्था पर उठाए सवाल

Almora: Manju Tiwari remembered on death anniversary, questions raised on poor health system अल्मोड़ा, 04 जनवरी 2023- संग्रहालय प्रभारी मंजू तिवारी को उनकी पुण्य तिथि…

news

Almora: Manju Tiwari remembered on death anniversary, questions raised on poor health system

अल्मोड़ा, 04 जनवरी 2023- संग्रहालय प्रभारी मंजू तिवारी को उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखंड का यह दुर्भाग्य है कि यहां हज़ारों लोग बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं पर सरकार स्वास्थ्य को बाज़ार बनाने पर तुली है।

उपपा कार्यालय में आज पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक बैठक में कहा गया कि स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही से उनका निधन हुआ।
जिसके बाद अल्मोड़ा में जन स्वास्थ्य संघर्ष मोर्चे ने सभी के लिए समान, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत बड़ा आंदोलन किया। जिसके बाद अल्मोड़ा ज़िला अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने की सरकार की योजना विफल हुई लेकिन स्थितियां आज भी बदतर हैं।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के बाजारीकरण, उसमें हर स्तर पर चल रही लूटखोरी को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य को कमाई का साधन बनाने वाली व्यवस्था को बदले बिना स्थितियों में बदलाव नहीं आ सकता।

इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम, सरिता मेहरा, भारती पांडे, हीरा देवी, दीपांशु पांडे, भावना पांडे, हेमा पांडे व उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी मौजूद थे।