Almora- मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा और कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने चलाया सफाई अभियान

अल्मोड़ा। मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा और कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने आज संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया। सुबह 6:30 बजे…

Almora- Manas Public School Almora and Kalpana Kriti Jan Mahila Jagriti Samiti Almora launched a cleanliness drive

अल्मोड़ा। मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा और कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने आज संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया। सुबह 6:30 बजे से मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट और कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की महासचिव वंदना भंडारी के नेतृत्व और सफल प्रयास से तीन दल गठित कर रामलीला मैदान दूंगा धारा अल्मोड़ा और,बालेश्वर मंदिर परिसर के अलावा पूर्वी पोखर मार्ग को लेकर जागरूकता अभियान सफाई का कार्य चलाया।

स्वच्छता अभियान में नौलो, नाली मुख्य रूप से रास्ते (मार्ग) की सफाई शामिल रही। बताया गया कि यह कार्यक्रम आगामी दिनों में भी लगातार जारी रखा जायेगा।

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की महासचिव वंदना भंडारी ने कहा हम सभी मिलकर संकल्प लें और इस मुहिम को प्रमुखता देते हुए उचित और बेहतर तरीके से प्रयास करें। मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने बताया की मानस पब्लिक स्कूल से उनके द्वारा संचालित और गठित टीम जिसमे रंजना भंडारी, उमा पूना, नीमा नगरकोटी, हंसा बिष्ट, अनीता नेगी ,
विधि अग्रवाल, निधि अग्रवाल, दिव्य लक्ष्मी, आरती बिष्ट, प्रतीक बिष्ट, अनंत बिष्ट,राहुल नगरकोटी, अखिलेश सिंह, कनक रावत, ताइक्वांडो खिलाड़ी भी शामिल रहे।

इधर दूसरी तरफ कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की ओर से भगवती त्रिपाठी, भुवन चंद्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक गीता बिष्ट, सदस्य नीमा नगरकोटी, उपाध्यक्ष निरंजना पांडे, संरक्षक, गुंजन पांडे, आदि मौजूद रहे।


समिति की तरफ से कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल के माध्यम से समिति की एक दल गठित कर बालेश्वर मंदिर परिसर के निकट नौला, रास्ता साफ सफाई व्यवस्था हेतु विशेष रूप से विशेष ध्यान दिया गया। जिसमे रंजना भंडारी उपसचिव , अनीता नेगी सदस्य, अवनि बिष्ट, कनिष्का भंडारी, प्रेमा रावत, राधा रावत, प्रभात जोशी आदि मौजूद रहे।