Almora: Mall Road, which was closed for one and a half months for sewer construction, was opened for traffic, people will get relief
अल्मोड़ा, 19 फरवरी 2024- सीवर निर्माण के लिए 3 जनवरी से बंद कर दी गई अल्मोड़ा की माल रोड को यातायात के लिए खोल दी गई है।
ऐड़ाद्यो फर्नीचर से होटल शिखर तक सीरव निर्माण कार्य के चलते यह सड़क 3 जनवरी से यातायात के लिए बंद थी।
बड़े वाहनों के लिए संचालन बंद होने के कारण बसों से यात्रा करने वाले यात्री काफी परेशान थे, कई यात्रियों को बसों में चढ़ने के लिए काफी दूर तक जाना पड़ रहा था, अब निर्माण एजेंसी जल निगम ने कार्य पूरा होने और यातायात सुचारू होने की जानकारी दी है।
अधिशाषी अभियंता जल निगम संजीव वर्मा ने बताया कि शिखर तिराहे से जाखन देवी क्षेत्र में सीवर जलोत्सरण तृतिय भाग ‘ ए ‘ का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण होने के उपरांत मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है।