अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा महोत्सव को पहले दिन हुए रंगारंग कार्यक्रम कई मायनों में खास रहे कलाकारों ने अपने प्रस्तुतिकरण में काफी मेहनत की| स्कूली बच्चों ने जहां अपने कार्यक्रमों से अपने उत्साह और उल्लास का परिचय दिया वहीं मंगलदीप विद्या मंदिर के बच्चों ने नाटक है यह नाटक है नामक नाटक दिखा कर शारीरिक अक्षमता के चलते पिछड़ने वाले बच्चों को भी समानता का अधिकार दिए जाने की वकालत की|
रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया| इधर स्टेडियम में जिलाधिकारी ने गुब्बारा उड़ाकर महोत्सव के कार्यक्रम आगे बढ़ाए तो जागेश्वर में प्रशासन की ओर से योग शिविरों का आयोजन किया गया|जीआईसी में कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टाँल भी लगाए गए हैं|