अल्मोड़ा महोत्सव:- रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर का भी मजा, हाँट एअर वैलून से लें हवा में उड़ने का अहसास

पर्यटकों व स्थानीय लोगों का पंसद बनी हाँट एअर बैलून से सैर अल्मोड़ा:-तीन दिन तक चलने वाला अल्मोड़ा महोत्सव अब समापन की ओर है| यहां…

IMG 20181023 155116

पर्यटकों व स्थानीय लोगों का पंसद बनी हाँट एअर बैलून से सैर

IMG 20181023 155116

अल्मोड़ा:-तीन दिन तक चलने वाला अल्मोड़ा महोत्सव अब समापन की ओर है| यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही, व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने की जानकारी के अलावा साहसिक गतिविधियों को बढ़ाने के प्रयास भी रंग ला रहे हैं । 

कहीं योग का प्रचार प्रसार हो. रहा है तो कहीं बर्ड वाँचिंग को आर्थिकी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है| कार्यक्रमों की श्रंखला में कोसी नदी में क्यांकिंग(एक प्रकार का नौकायन) और स्थानीय स्टेडियम में हाँट एअर बैलून से हवा की सैर करने का अहसास लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह कार्यक्रम पिछले तीन दिन से स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में चल रहा है| पहले ही दिन 60 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया।

FB IMG 1540286473685

हाँट एअर बैलून राइडिंग में भीमताल की कंपनी के प्रशिक्षित तकनीशियनों की मदद से पर्यटकों को हवा में सैर कराई जा रही है। साहसिक पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए यह पसंदीदा खेल बना हुआ है| इस कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि लोगों का इस एडवेंचर के प्रति खासा आकर्षण दिख रहा है।