पर्यटकों व स्थानीय लोगों का पंसद बनी हाँट एअर बैलून से सैर
अल्मोड़ा:-तीन दिन तक चलने वाला अल्मोड़ा महोत्सव अब समापन की ओर है| यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही, व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने की जानकारी के अलावा साहसिक गतिविधियों को बढ़ाने के प्रयास भी रंग ला रहे हैं ।
कहीं योग का प्रचार प्रसार हो. रहा है तो कहीं बर्ड वाँचिंग को आर्थिकी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है| कार्यक्रमों की श्रंखला में कोसी नदी में क्यांकिंग(एक प्रकार का नौकायन) और स्थानीय स्टेडियम में हाँट एअर बैलून से हवा की सैर करने का अहसास लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह कार्यक्रम पिछले तीन दिन से स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में चल रहा है| पहले ही दिन 60 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया।
हाँट एअर बैलून राइडिंग में भीमताल की कंपनी के प्रशिक्षित तकनीशियनों की मदद से पर्यटकों को हवा में सैर कराई जा रही है। साहसिक पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए यह पसंदीदा खेल बना हुआ है| इस कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि लोगों का इस एडवेंचर के प्रति खासा आकर्षण दिख रहा है।