अल्मोड़ा महोत्सव में चार दिन रहेगी कार्यक्रमों की धूम बॉलीवुड स्टार कुमार गांजावाला,श्रद्धा पंडित,प्रियंका महर और गौरव मनकोटी विखेरेंगे अपनी आवाज का जादू,पहली बार आयोजित होगा तनूरा नृत्य, मिश्र के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां देंगे

Almora Mahotsav will have four days of programs

dm2 1
dm2 1

यहां देखें वीडियो

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा महोत्सव में इस बार चार दिन तक सांस्कृतिक नगरी विविध कार्यक्रमों के रंग में रंगी रहेगी। गुरुवार की सुबह मैराथन और बाइक रैली के माध्यम से कार्यक्रम का आगाज होगा। इसके बाद चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन कुमांऊ कमीश्नर राजीव रौतेला करेंगे। कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।


बुधवार को महोत्सव की पूरी जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में इस बार इजिप्ट(मिश्र) से आए कलाकार तनूरा नृत्य कार्यक्रम के माध्यम से अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। यह कार्यक्रम अल्मोड़ा में पहली बार आयोजन होगा। इसके अलावा अल्मोड़ा के उभरते कलाकार गौरव मनकोटी का म्यूजिकल परफॉरमेंस भी आकर्षण का केंन्द्र होगा तो बॉलीवुड स्टार कुणाल गांजावाला, श्रद्धा पंडित, प्रियंका महर तथा कव्वाली नाईट के रूप में वारसी बंधु अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। सलिल मोहन भट्ट वीणा प्रस्तुति करेंगे तो 19 अक्टूबर को 2.30 बजे से 5 बजे तक मैजिक शो का आयोजन होगा। इसी दिन शाम 5.30 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्यता देने के साथ ही स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों को भी पूरा मौका दिया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम को भविष्य में नियमित कलेंडर में शामिल करने की भी योजना है। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी, जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा आदि मौजूद थे। पानी से जुड़े साहसिक कार्यक्रम कोसी बैराज में होंगे जबकि अल्मोड़ा स्टेडियम में हॉटएयर बैलून के माध्यम से साहसिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

dm press1

यहां देखे अल्मोड़ा महोत्सव के पूरे कार्यक्रमों की सूची

list apdate almora mahotsav